What is Aperture in Camera? | कैमरे में एपर्चर क्या होता है और इसकी क्या भूमिका है

हेलो दोस्तों आपने कभी ना कभी कैमरे में अप एपर्चर के बारे में जरूर सुना होगा आइए जानते हैं कि यह एपर्चर है क्या अगर हम इसकी वैल्यू की बात करें तो F2.0 , F1.7 और भी कई तरह की इसकी वैल्यू होती है और अगर इसकी वैल्यू जितनी कम रहती है तस्वीरें उतनी ही अच्छी आती है  जैसाा कि 

 आप देख रहे हैं कि नीचे एक कैमरे की तस्वीर है और इसमें एक छेद जैसा बना हुआ है इसका छेद जितना छोटा रहेगा अब एपर्चर की वैल्यू उतनी ज्यादा रहेगी और इसका होल अगर छेद बड़ा होगा तो अब Aperture की वैल्यू कम होगी जो कि अच्छी फोटो के लिए सही है
इसको समझना आसान है जैसे आपकीी आंखें काम करती हैं जब आप रोशनी और अंधेरे वातावरण केेेे बीच रहते हैं तोो आपकी आइरिश या तो फैलती है या सिकुड़ती है और इस तरह आकर को नियंत्रित करती है।

फोटोग्राफी में आपके Lens के पुतली को ही एपर्चर कहा जाता है इसे हम Manually कैमरे के सेंसर को कम या ज्यादा रोशनी पहुंचाने के लिए लेंस के आकर को छोटा या बड़ा कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एपर्चर कम या ज्यादा होने से क्या फर्क पड़ता होगा अगर छेद बड़ा होगा तो रोशनी ज्यादा आएगी और रात में भी अच्छी फोटो आएगी और बैकग्राउंड में जो चीजें हैं अच्छी तरह से और Blur मिलेगा और हो ऑब्जेक्ट है उसपर बढ़िया Focus  होगा।

उम्मीद है दोस्तो आपके सारे Doubts Clear हो गए होंगे अगर आपको अभी भी इसे रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Thankyou...



Comments

Popular posts from this blog