What is Domain Name and how many types of Domain Full Explained In Hindi

What is Domain Name in Hindi


तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है कि ये Domain name क्या होता है तो Domain name किसी भी वेबसाइट का नाम होता है जैसे मेरी वेबसाइट officialTechnoloft.blogspot.com
तो ये मेरा domain name है, Domain name  वेबसाइट की पहचान होती है , इसकी मदद से ही लोग website तक पहुंच पाते है ।

Computers केवल Ip Address की भाषा समझते हैं जैसे कि ये 8.8.8.8.22 ऐसे करके ये नंबरों में रहते है ढेर सारे वेबसाइट अब इनको याद करने में  बहुत कठिनाई होगी जैसे कि आपके फोन में जितने contacts हैं क्या आप सबको उनके नंबर से याद रख सकते हैं उसके बदले आप उनके नाम save कर लेते हैं जो कि आसानी से याद होता है। इसलिए domain name रखा गया इससे आप वेबसाइट के Ip address के बिना आप website के नाम से उस वेबसाइट पर पहुंच पाते है ।
Example - google.com
                  facebook.com
                  amazon.com

आपने बहुत सारे वेबसाइट को देखा होगा ती नोटिस किया होगा कि हर वेबसाइट के लास्ट में .com , .in , .edu, .gov  रहता है,  आइए जानते है कि ये सब क्या है और इनके प्रकार।

Top Level Domain

टॉप लेवल डोमेन आपको अधिकतर वेबसाइट में दिख जाएंगी जैसे - flipkart.com . नीचे कुछ वेबसाइट के लास्ट में लगने वाले Domains के नाम है जो अधिकतर यूज किए जाते हैं -

• .com (Commercial Business)
•  .net  (Network Organization)
•  .org  ( Organization)
•  .gov ( government agencies)
•  .edu  ( educational sites)

Country Code Top Level Domains
इस तरह के वेबसाइट कंट्री कोड पे आधारित होते हैं
जैसे -
• .in (India)
• .us (United States of America)
• .uk ( United Kingdom )
• .br ( Brazil)

आइए अब जानते है कि Second Level Domain और Third Level Domain क्या है और इसकी पहचान कैसे करते हैं ।

    www.flipkart.com

यहां इसमें .com Top Level Domain है ।

और Flipkart, Second Level Domain है, Second Level Domain को Primary Domain भी कहते हैं।

और www , Third Level Domain है इसको Subdomain भी कहते हैं।

आशा करता हूं दोस्तो आपके सारे डाउटस क्लियर हो गए होंगे , अगर आपको अभी भी Domain से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

थैंक्यू.... 🎈


                  

Comments

Popular posts from this blog