What is Imei Number in Mobile | IMEI Number क्या होता है इसे कैसे चेक करते हैं
तो दोस्तो आप भी जानना चाहते हैं कि ये IMEI नंबर क्या होता है और इसका प्रयोग क्यों कब कहा किया जाता है तो ये बात जान लीजिए कि IMEI नंबर Iphone , Android यहां तक कि Keypad वाले फोन में भी imei नंबर होते हैं
IMEI NUMBER होता क्या है?
सबसे पहले Imei नंबर का फूल फॉर्म जान लेते हैं International Mobile Equipment Indentity
जिसको हिंदी मै हम अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान
पहचान से बोले तो ये 15 Digit का नंबर होता है इसकी मदद से अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो इसका पता लगा सकते हैं , इससे फोन कि लोकेशन जान सकते हैं अगर आपका Bychance फोन चोरी हो जाए और आपको उसका Imei नंबर पता हो ती आप फौरन पुलिस कंप्लेन करके अपनी Imei नंबर देके उसको ट्रैक कर सकते है आसानी से और इससे यह भी पता लगाया जा सकता है की वो कोन सा सिम इस्तेमाल कर रहा है ।
Imei नंबर चेक कैसे करे
तो यह बहुत आसान है आप अगर ऐसा फोन यूज कर रहे हैं जिसमें बैटरी निकाल सकते हैं तो उसमे जब आप बैटरी निकाल लेंगे तो आपके फोन में एक स्टिकर दिखेगा उसमे लिखा होगा imei नंबर
लेकिन रुकिए आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं आप अपने फोन के Dialer pad में *#06# डॉयल करके आपके देख सकते है आपके स्क्रीन पे शो हो जाएगा
और आप अपने फोन के about में भी भी देख सकतें।
आशा करता हूं दोस्तो आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको अभी भी IMEI से रिलेटेड कोई सवाल है ती आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Comments
Post a Comment