what is Ram Full Explained in Hindi | Full Form of Ram | Ram Kya hota hai kitna Ram jaruri hona chahiye

what is Ram Full Explained in Hindi | Ram ka full form | Ram kitna Gb jaruri hai


हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा  रहे हैं कि RAM होती क्या  है , रैम कितनी जरूरी है हमारे Phones के लिए और कितना रैम रहना हमारे लिए ठीक होगी जानेंगे इस अर्टिस में ।

दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं Ram होती क्या है , देखिए Ram का फूल फॉर्म है इंग्लिश में
Random Access Memory अब इससे कुछ समझ में नहीं आता है कि RAM  क्या होती है चलिए मैं आपको एक Example दे कर समझाता हूं दोस्तों मान लीजिए की ऑफिस में आप अपना काम कर रहे हैं और आपको काम करने के के लिए कुछ फाइल्स की जरूरत है और वह फाइल्स दूसरे कमरे में रखी हुई है तो आप क्या करेंगे जब आप आपको जिस फाइल की जरूरत होगी आप उठ कर जाएंगे उस कमरे में और वह फाइल वापस लेकर आ जाएंगे अपनी डेस्क पर रखेंगे और अपना काम करने लेंगे ,
 
अब मान लीजिए अब आपको एक काम ऐसा है जिसके लिए बहुत सारी फाइल्स की जरूरत है तो आप क्या करेंगे आप जाएंगे उस फाइल्स वाले कमरे में जब आप फाइल्स को लेकर आएंगे तो आपको रखने के लिए डेस्क पर जगह भी चाहिए अगर आपके डेस्क बड़ी होगी तो आप एक साथ बहुत सारे अलग-अलग कामों के फाइल्स को रख देंगे और जब जैसे आपको जरूरत पड़ेगी आप वहीं से उस फाइल्स को उठा लिया और अपना काम कर लिया ,
    आप शाम को अपने घर जाएंगे तो आप सभी फाइल्स को उठाकर उस वापस उस कमरे में रख देंगे ,
     तो देखिए मोबाइल फोन में भी RAM कुछ ऐसा ही काम करता है आप मान लीजिए कि कमरा जो है वह आपके स्टोरेज है वह आपकी इंटरनल मेमोरी है इंटरनल मेमोरी कार्ड है और वह जो डेस्क है वह आपकी रैम है।
    
रैम क्या होता है एक बहुत ही फास्ट मेमोरी होती है जैसे कि मान लीजिए जितने की 16GB 32GB मेमोरी बनने में जीतना खर्चा आता है उससे ज्यादा एक 1GB रैम के बनाने में आ जाता है क्योंकि RAM जो है उसकी स्पीड बहुत बहुत ज्यादा होती है एक नॉर्मल हार्ड ड्राइव या एक नॉर्मल  मेमोरी कार्ड उस स्पीड को कभी भी मैच नहीं कर सकता और

  RAM जो है वह  कुछ इस प्रकार से काम करती है कि ,  सीपीयू को जो भी फाइल चाहिए उनको जल्दी से जल्दी भेजने का वहां तक,  तो देखिए होता क्या है मान लीजिए आपने गेम इंस्टॉल कर लिया मान लीजिए ऐप कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल की है वह तो आपकी मेमोरी में इंस्टॉल हुई है आपके Ram में नहीं हुई है , RAM तो जो है आपकी जब आप जब आपका फोन ऑन होगा तब वह काम आती है जैसे ही अपने उस एप्लीकेशन को क्लिक किया वैसे ही एप्लीकेशन रन होने वाली है , वह वहां से उठकर रैम में आ जाती है ताकि जब तक आप वह एप्लीकेशन यूज़ करें तब तक RAM से cpu के बीच में वह जल्दी-जल्दी इंफॉर्मेशन को भेज पाए और जल्दी-जल्दी इंफॉर्मेशन को रिसीव कर पाए ।

अगर वही आपके फोन में रैम बहुत कम है तो अक्सर ऐसा क्या होता है की मान लीजिए आपने चार एप्लीकेशन खोल ली  जब आप  पांचवी एप्लीकेशन खोलते हैं तो उन चारों में से कंप्यूटर किसी एक को एक को या 2 को हटा देता है रैम से और वह और एप्लीकेशन को लोड कर लेता है रैम में फिर जब आप दोबारा से उस एप्लीकेशन को जो आप पहले यूज कर रहे थे तो उसको ओपन होने में थोड़ा टाइम लगता है क्योंकि उसको दोबारा से रैम में लोड करना पड़ता है,  इसीलिए हम कहते हैं  अक्सर की ज्यादा  रैम जो होती है वह मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही उपयोगी होती है।

और आप 10, 15 20, 50 एप्लीकेशन को रैम में लोड कर सकते हैं RAM में किसी प्रकार की जगह में कमी नहीं रहेगी अगर जगह की कमी नहीं रहेगी तो CPU जो है एप्लीकेशन को राम से बाहर नहीं निकालेगा और जैसे ही आप अलग-अलग एप्लीकेशन खोलेंगे तो वह जल्दी जल्दी खुलती जाएंगे ।

RAM कितना जरूरी होना चाहिए नॉर्मल

अब आप देखिए बात करते हैं राम कितनी जरूरी है देखिए जहां तक आज के मॉडर्न स्मार्टफोन्स की बात है तो 2 से 3GB RAM एक मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बन गई है अगर 2GB रैम कम होगी तो थोड़ी गड़बड़ हो सकती है क्योंकि आजकल क्या है एप्लीकेशन की जो साइज वह ज्यादा बढ़ रहे है जैसे फेसबुक एप्लीकेशन की बात करें तो वह जब ओपन होती है तो 200 300 एमबी रैम कंज्यूम करती है ऐसे ही जितनी इतनी और एप्लीकेशन है उनका जो साइज वह बढ़ता जा रहा है एप्लीकेशन की क्वालिटी के साथ-साथ और उसी के चलते रैम भी बढ़ता जा रहा है ।

तो दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आपको RAM से रिलेटेड सारे डाउट्स क्लियर हो गए होंगे अभी भी आपको Ram से रिलेटेड कोई सवाल है ती आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

थैंक्यू ❤️❤️

Comments

Popular posts from this blog