Why mobile phone heates & how to stop from overheating full explained in Hindi | Mobile (smartphone) phone garam Kyu hotel hai adhik garam hone se kaise roke
Why mobile phone heates and how to stop from overheating
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि मोबाइल फोन हीट ज्यादा क्यों करते हैं , तो देखिए दुनिया में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट हो चाहे मोबाइल हो TV हो या लैपटॉप हो सभी के सभी हीट करते हैं , हीट होना ठीक है ज्यादा हीट होना जिसे Overheating भी कहते हैं ठीक नहीं है।
आइए जान लेते हैं कि मोबाइल फोन किन - किन कारणों से Heat Generate कर सकता है -
• मोबाइल को charge में लगाके चलाना
कुछ लोग क्या करते हैं कि charge में लगाकर मोबाइल में movie, internet , YouTube , Game , खेलने लगते हैं।
•Sunlight धूप में मोबाइल चलाना
अगर आप walk पे निकले हो या छत पे हो तो सूरज से निकलने वाले किरण मोबाइल पर पड़ती है तो उससे भी ज्यादा हीट Generate होने लगता है ।
• नेटवर्क प्रॉब्लम
कई बार क्या होता है कि हम ऐसे एरिया में रहते है जहा नेटवर्क सही नहीं आता तो ऐसे में फोन के एंटीना में ज्यादा पॉवर सप्लाई जाने लगता , फोन का एंटीना कोसिस करता है कि ज्यदा से ज्यादा सिग्नल ले सकू और यहां हीट होने लगता है।
•हैवी ऐप्स और PUBG (BGMI), CODM जैसे गेमो के खेलने से
देखिए PUBG ऐसा गेम है कि 4 से 6 GB Ram तक phones में थोड़ा lag और गरम करता है ये उनके मोबाइल में लगे प्रोसेसर पर डिपेंड करता है लेकिन इसके नीचे जितने भी फोन होते है processors को ज्यादा मेहनत करना पड़ता है ऐसे गेम्स को चलाने के लिए जिससे हीट जेनरेट करने लगते हैं।
•Overcharging और फोन के केस (Cover) लगाकर charge करने से
कई बार फोन के 100% चार्ज हो जाने पर भी मोबाइल को चार्ज में लगाकर चलाते रहते हैं या रात में फोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं एक और कारण है कि हम फोन के back कवर लगाकर मोबाइल चार्ज करते हैं , मोबाइल के कवर लगाने से मोबाइल में हो रहे हीट को बाहर फेक नहीं पाता और उसिमे कवर में ही हीट करने लगता है।
इन Rules को फॉलो करते हुए फोन को अधिक हीट होने से रोक सकते हैं
• Game खेलते टाइम फोन के कवर को हटाकर , मोबाइल में इयरफोन लगाकर , Celling fan या कोई भी Fan में खेले ऐसे हीट बहुत हद तक कम होगा।
• बेकार के एप्लिकेशन जो काम के नहीं हैं उनको अनिंस्टॉल करदे कम से कम ऐप्स को रखे ।
•अधिक हीट होने पर अपने फोन के internet , wifi को off करदे , switch off कर दे 10 मिनिट के लिए फोन को ठंडा होने दें।
•हो सकते तो अपने मोबाइल के Brighntness को कम ही रखे ।
•Battery Saver ऐप्स और Cooling करने वाले ऐप्स Task Killer ऐप्स ना रखे ऐसे ऐप्स बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद तो कर देते है लेकिन वो app जब आप खोलते है तो प्रोसेसर को फिर से मेहनत करना पड़ता है और इससे बैटरी जल्दी ख़तम होने लगते हैं।
Comments
Post a Comment